महाजनपद युग भाग-३ B47

अश्मक (महाजनपद) - अश्मक महाजनपद नर्मदा नदी , गोदावरी नदी , के बीच इसकी राजधानी 'पाटन' थी। वर्तमान में महाराष्ट्र कहते है , इसका उल्लेख बौद्ध साहित्य में मिलता है । वहीं कूर्म पुराण , बृहतसंहिता में अश्मक को उत्तर भारत का अंग माना गया है । इसके अनुसार पंजाब के समीप का क्षेत्र आता है परन्तु राजशेखर जी ने अपनी काव्य-मीमांसा में इसकी स्थिति दक्षिण भारत में माना गया है । जिसमें महाराष्ट्र , विदर्भ , कुंतल , कांची , केरल , क्रथेशिक , सुर्पारक , चोल , पांडय , कोंकण , आदि जनपदों का समावेश बतलाया गया है । ।। जय श्री कृष्ण ।। - प्रशान्त जे के शर्मा @Copyright