RASHTRIYA SACHIV HRAF, New delhi B214

 राष्ट्रीय मानवाधिकार एक्शन फोरम के राष्ट्रीय सचिव बने प्रशांत , राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र , स्पष्ट आवाज़ लखनऊ ,कानपुर , गोरखपुर , ललितपुर संकरण 4 जनवरी 2024


*प्रशांत शर्मा राष्ट्रीय मानवाधिकार एक्शन फोरम में  राष्ट्रीय सचिव मनोनीत*।

समाज सेवा के समर्पण हेतु राष्ट्रीय मानवाधिकार एक्शन फोरम के प्रशांत शर्मा को राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार एक्शन फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम द्विवेदी ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों कि सूची जारी करके सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह संगठन अन्याय कि अन्त के लिए चरणबद्ध हैं और समाज कल्याण साक्षरता व उपभोक्ता अधिकार, घरेलू हिंसा, भ्रस्टाचार विरोधी, अपने संस्कृति रक्षा, शिक्षा के अधिकारों का उलंघन , सब स्वस्थ रहें , ओढेगा भारत , कोई भूखा न रहे अभियान के मद्देनजर काम करती है। इसके लिए समाजसेवी प्रशांत जे. के. शर्मा के कलम से साहसिक, कर्मठ व निष्ठा कार्यों के साथ लेखन द्वारा समाज कि आवाज को मंजिल तक पहुंचने में सफलता के साथ कामयाबी हासिल की है। उन्होंने आगे कहा की समाज कल्याण के लिए इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाने के साथ संगठन को आगे भी मजबूती प्रदान करेंगे । 23 समाज सेवी गणमान्य व्यक्तियों समाज सेवा के प्रति समर्पण को  देखते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह दी गई है । संगठन आशा करता है कि देश सेवा को  सभी गण प्राधमिकता देंगे । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार इंद्रमणि यादव , योगेश मिश्र , प्रेम सिंह , सच्चिदानंद शर्मा , सरिता शर्मा , नीलम मिश्रा , उषा शर्मा , डॉ.चंद्रज्योति शर्मा , परीक्षित शर्मा , पारिजात शर्मा , चंद्रकिरण शर्मा , प्रतीक सिंह , पुष्पांजलि मिश्रा , डॉ. शैलेश मणि त्रिपाठी , वरिष्ठ रंगमंच कलाकार आर. के. नाग , विशाल तिवारी , बृजेश तिवारी , ज़ाकिर हुसैन खान आदि गणमान्य व्यक्तियों ने उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं ।

Comments

Popular posts from this blog

don't(Curse) श्राप ना दें ? B227

Facelift MG Hector B178

अवधूत भगवान राम B66