पुस्तक मेला 17 से 26 मार्च 2023 रवींद्रालय चारबाग लखनऊ में चल रहे उत्सव में साइबर अपराध पर गोष्ठी का आयोजन नवोन्मेष कुछ तो कहो सीजन 18 में आशिष जी की अध्यक्षता में साइबर अपराध पर समाज के सम्मानीत गणमान्य वक्तावों ने अपने विचार रखें जिनमें साइबर क्राइम ब्राच के अधिकारी सौरव मिश्रा, अजय जी ने जागरूकता के लिये बताया की सभी लोग अपने फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कर के रखें, व्हाट्सऐप के टू-स्टेप वैरिफिकेशन सिक्योरीटी को एक्टिव कर लें । साइबर अपराध होने पर अजय ने बताया कि आप 9454457953/ 54 पर भी कॉल कर सकते हैं। इसी के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथी प्रशान्त शर्मा ने बताया की जागरूकता के लिये कक्षा नौ से हि बेसीक लॉ को पाठ्यक्रम में सम्मलित करें एवं साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 को जन जन तक पहुँचायें जिससे की साइबर अपराध में कमी आये । गणमान्य वक्ताओं में गोविन्द जी ने बताया की अपना मोबाइल , लैपटॉप विश्वसनीय व्यक्ति को ही दें किसी अनजान व्यक्ति को न दें। श्रीमति शालीनी चन्द्रा ने बताया की कोई साइबर अपराध की घटना यदि आपके साथ हो जायें तो सर्वप्रथम अपने परिवार में पति, पिता, माँ, भाई, बहन को बत...