Eduleaders U.P. Award B181




लखनऊ 04/02/2023। राजधानी के चार शिक्षकों को एडूलीडर्स - 2022  आज दिनांक चार फरवरी को सम्मानित किया गया राजधानी लखनऊ के उद्यमिता विकास संस्थान के आडीटोरियम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 150 शिक्षकों को एड्लीडर्स यूपी अवार्ड से सम्मानित किया गया जिनमें चार शिक्षक राजधानी लखनऊ के शामिल हैं।

एडूलीडर्स 2022 अवार्ड से सम्मानित होने वाले राजधानी के शिक्षको में गोसाईगंज के प्राथमिक विद्यालय सलौली के राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक संतोष कुमार,व प्राथमिक विद्यालय उजरियाँव जोन-दो गोमतीनगर की सरिता शर्मा, कंपोजिट विद्यालय सरोसा भरोसा काकोरी की महिमा सक्सेना तथा स्कूटर्स इंडिया सरोजनी नगर की सुरभि शर्मा का नाम शामिल है। चार फरवरी को समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में उक्त शिक्षकों को महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद जी द्वारा सम्माननित किया गया जिन्होंने अपने छोटे छोटे नवाचारों से स्कूलों में बड़े बदलाव किए है जिसका असर छात्र संख्या बढ़ाने से लेकर सुविधाओं एवम गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा में विकास हुआ है  प्रदेश सरकार निपुण भारत मिशन  स्कूलों  के शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए कवायद कर रही है इसमें स्कूलों के शिक्षकों ने भी काफी प्रयास व्यक्तिगत रूप से किये है  इसमें प्रदेश भर के विभिन्न जनपदों से कुल 150 शिक्षकों को सम्माननित किया गया  उल्लेखनीय है एलीडर्स यूपी प्रदेश के परिषदीयविद्यालयों में कार्यरत स्वप्रेरित, ऊर्जावान, टेक्नोसेवी  शिक्षकों का एक समूह है जिसका नेतृत्व बस्ती के राष्ट्रपति पुरस्कार से  सम्माननित डॉ सर्वेस्ट मिश्र करते है ।

🌹जय श्री कृष्ण🌹

Comments

Popular posts from this blog

don't(Curse) श्राप ना दें ? B227

Facelift MG Hector B178

अवधूत भगवान राम B66