New JEEP MERIDIAN B162

NEW JEEP MERIDIAN Author :- Prashantjk Sharma भारत में एस.यू.वी. सीगमेन्ट में 29.90 लाख से 36.95 लाख तक के प्राइस गैप को भरने के लिए जीप ने अपनी सबसे आधुनिक एस.यू.वी.को लॉन्च कर दिया है। यानी की XUV 700 और फॉरचूनर के बीच का गैप भर दिया गया है। सीगमेन्ट फर्स्ट 2.0L- टर्बो डीजल 9AT ऑटोमैटिक ट्रांन्समिशन फ्रंट व्हील ड्राइव ,2.0L टर्बो डीजल 9 A T आल व्हील ड्राइव , 2.0L 6MT मैनुअल ट्रान्समिशन टर्बों डिजल फ्रन्ट व्ही ड्राइव तीन विकल्प में उपलब्ध है। जीप मैरीडियन अपने 9 स्पीड डिजल आटोमेटीक ट्रान्समिशन के कारण एस.यू.वी. के ड्राइविंग में और भी आन्नद दिलाता है। जीप मैरीडियन अपने हायड्रोलिक रिब्रॉउण्ड स्टॉपर तुरन्त सेलेक्टीव डैम्पीग के कारण एस.यू.वी. में 25 प्रतिशत प्लोर कम्पन (वाइब्रेशन) कम करता है एवं हमें आरामदेह ड्राइविंग के साथ-साथ तेज गति में स्टेबिलिटी प्राप्त होती है। जीप-मैरीडियन मात्र 10.8 सेकेण्ड में 0-100 प्रति घंटे की...