कर्मफल B71
गीता में भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कर्म करो फल की चिंता मत करो , इस वाक्य को प्राथमिक विद्यालय उजरियोँव लखनऊ की प्रधानाद्यापिका श्रीमती सरिता शर्मा ने कर दिखाया है। स्कूल को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए दिन-रात एक करके सीमित संसाधन होते हुए भी श्रीमती सरिता शर्मा ने बच्चों की शिक्षा के लिये अधक प्रयास करके आज विद्यालय को प्राइवेट विद्यालयों के प्लेटफॉर्म पर ला कर खड़ा कर दिया है । मैं ईश्वर से ,भगवान रामकृष्ण परमहंस देव से इनके मंगलमय जीवन की प्रार्थना करता हूँ, " जीवन का एक उद्देश्य हो तो कठिन मार्ग भी सरल हो जाते हैं " 💐।।जय श्री कृष्ण।।💐
Comments
Post a Comment