श्री श्री माँ सारदा B65

                  ।।🌹 श्री श्री रामकृष्ण:शरणम् 🌹 ।।

।।🌹 श्री श्री माँ सारदा देवी की १६८वीं जन्मतिथि ५   जनवरी २०२१🌹पर हार्दिक शुभकामनाएं🙏🌹🌻🌼🌻🌹🙏।।

 माँ की बातें - ( सूक्तियाँ ) -

* ईश्वर तो बिलकुल अपने हैं । यह सम्बन्ध चिरन्तन है । जो उनको जितनी आन्तरिकता से चाहता है , वह उन्हें उतना ही अधिक प्राप्त करता है । भय मत करो । हमेशा याद रखो कि कोई तुम्हारी रक्षा कर रहा है ।

* जब मन में किसी बात को जानने की इच्छा उठे तो एकान्त स्थान में जाकर आँखों में अश्रु भरकर उनसे प्रार्थना करो । वे तुम्हारे मन की सारी गन्दगी और समस्त दुःख को हटा देंगे और तुम्हें सब कुछ समझा देंगे ।

* जैसे हवा बादलों को हटा देती है , वैसे ही भगवान का नाम सांसारिकता के बादलों को नष्ट कर देता है ।

जय श्री श्री माँ सारदा देवी जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🌻🌹🌻🙏




 

Comments

Popular posts from this blog

don't(Curse) श्राप ना दें ? B227

Facelift MG Hector B178

अवधूत भगवान राम B66