SANKAT MOCHAN MANDIR B150

🌷 श्री गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा स्थापित मंदिर🌷 🌷श्री संकटमोचन मंदिर वाराणसी उत्तर प्रदेश 🌷 श्री गोस्वामी तुलसीदास जी का जन्म श्री आत्माराम दुबे जी , सरयूपारीण ब्राह्मण के घर हुआ था । "रामचरितमानस" के रचयिता व श्री हनुमान चालीसा , हनुमानाष्टक १२ रचनाओं सहित इनके हिंदी साहित्य में भारतीय संस्कृति , कला का अप्रतीम रूप दिखाई पड़ता है । इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। श्री गोस्वामी तुलसीदास जी को कोटि कोटि प्रणाम । 🙏🙏 श्री तुलसीदास जी ने अपने जीवनकाल का अधिकतम समय वाराणसी में बिताया था । गंगा नदी के किनारे स्थित तुलसी घाट का नाम इन्हीं के नाम पर रक्खा गया है । श्री तुलसीदास जी ने वाराणसी में श्री हनुमान जी के "संकटमोचन मंदिर" की स्थापना भी की थी । जनमानस का मत है कि श्री तुलसीदास जी ने इसी स्थान पर श्री हनुमान जी के साक्षात् दर्शन किए थे । 🌷।।जय श्री राम।। जय श्री हनुमान।।जय श्री कृष्ण।।🌷