Social Media & Relationships B134

सोशल मीडिया एवं सम्बन्ध सोशल मीडिया और सम्बन्ध वर्तमान में समाज का सबसे ज्वलंत मुद्दा है । यह वह प्लेटफार्म है जिसमें हम किसी व्यक्ति को जानते हो या जीवन में कभी भी उससे मिले हो या न मिलें हों , या जिससे तुरन्त भेंट हुई हो या जान पहचान निकला हो , उसे हम तुरन्त फेसबुक , व्हाट्सएप , इंस्टाग्राम , ट्विटर आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उससे फ्रेंडशिप कर सम्पर्क में आते हैं एवं उसके साथ कोट्स, चैटिंग , बात करने लगते है । इसका कोई किनारा , अंत नही है। वर्तमान में आनंद व समय बिताने का एक बड़ा माध्यम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया है । सच्चाई से कोसों दूर भागने का माध्यम है । आप अपने आप को धोखा दे रहे हैं । झूठे आनंद के लिए इसका सहारा लेकर वास्तविक जीवन से दूर भागते हैं । आज हर परिवार में सभी के पास अपना - अपना मोबाइल फोन है । परिवार में हर व्यक्ति का परिवार के सदस्यों का अपना अलग-अलग सोशल मित्र या कह लीजिए नेटवर्किंग है उसी के साथ हर सदस्य व्यस्त हैं परिवार के सदस्यों को महत्व न देकर झूठे सोशल मित्रों को महत्व दिया जा रहा...