Tree Plantation Campaig Part 4, B 204

आज दिनांक 30 जुलाई 2023 को ,पेड़ लगाओ पीढ़ी बचाओ अभियान संचालन के चौथें चरण में प्रशांत शर्मा प्रदेश प्रवक्ता उ.प्र. मानवाधिकार एक्शन फोरम व स्थानीय गणमान्य नागरिक वरिष्ठ पत्रकार प्रेम सिंह , पूजा सिंह , के. सी. गोयल , भुवन चंद्र शुक्ला , सत्येन्द्र शर्मा द्वारा वृक्षारोपण महाभियान का संचालन किया गया । इस अवसर पर सभी गणमान्य लोगों ने बताया कि आगे आने वाली पीढ़ी के लिए अपने बच्चों के लिए शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगा इसी के साथ बेल पत्र का पेड़ ईश्वर को भी प्रिय है सावन के महीने में इस पौधे को लगाना शुभ माना गया है व इसी के साथ हमें शुद्ध हवा भी मिलेगा । पेड़ लगाओ पीढ़ी बचाओ अभियान में मानवाधिकार एक्शन फोरम के प्रदेश प्रवक्ता प्रशांत शर्मा ने बताया कि पेड़ लगाने के साथ पेड़ों की सेवा भी आवश्यक है जब पेड़ बड़े होंगे तभी इस अभियान का वर्तमान में एवं भविष्य में शुद्ध हवा का लाभ मिलने का ध्येय सम्पूर्ण होगा ।इस अवसर पर अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे ।