TREES SAVE GENERATIONS B197

"पेड़ लगाओ पीढ़ी बचाओ अभियान" का संचालन के अंतर्गत आज लखनऊ में मानवाधिकार एक्शन फोरम के प्रदेश प्रवक्ता उत्तर प्रदेश - श्री प्रशांत शर्मा ने शुभारंभ किया । इस अवसर पर श्री शर्मा ने बताया कि पेड़ पौधों को लगाने के लिए बड़ों के साथ बच्चों को भी प्रेरित किया । श्री प्रशांत का मानना है कि बचपन से ही बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के संस्कार दिए जायें और बच्चें इनका अनुसरण करें तो भविष्य में भारत देश में शुद्ध हवा (ऑक्सीजन) की कमी नही होगी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वातावरण मिलेगा , समय से वर्षा ऋतु का आगमन होगा । इससे ज्यादा फसल का उत्पादन भी होगा । नई पीढ़ी को जागरुक करने के लिए बच्चों को इस कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया है । बच्चों में गिन्नी , सोनल , शिवांश ,खुशी, पार्थ ने पेड़ लगाओ पीढ़ी बचाओ अभियान का भरपूर आनंद उठाया । इसी के साथ वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रेम सिंह ने भी समी का पेड़ लगाकर इस अभियान के साथी बने । कार्यक्रम के दौरान संगठन के जिला महासचिव लखनऊ श्री प्रतीक विक्रम सिंह ने आगे भी संगठन के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया । कार्यक्रम में मंदिर प्रांगण से पंडित जी ने आशीर्व...