New Future of Auto Industry B175

ऑटो इंडस्ट्री का नया भविष्य (इलेक्ट्रीक पावर व्हीकल) https://newstrack.com/auto-mobile/electric-power-vehicles-new-future-of-auto-industry-343173 बढ़ती महंगाई में पेट्रोल, डिज़ल, सी. एन. जी., के दामों में खूब बढ़ोतरी हो रही है। इसी के साथ-साथ प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है , इससे पृथ्वी और हमारी आने वाली पीढ़ीयों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा । इस प्रदूषण को हमें रोकना होगा और महंगाई से छुटकारा पाना होगा। इसके लिये भारत सरकार के सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करी के अथक प्रयासों से आटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक क्रान्ती आने जा रही है। वह है ई.वी. यानी इलेक्ट्रीक व्हीकल्स का अभी हाल ही में श्री नितिन गड़करी ने मर्सिडिज बेंज की ई.क्यू.एस. इलेक्ट्रीक व्हीकल को पुणे में लॉन्च किया है जो पूर्णतः मेड इन इंडिया निर्मित कार है। यह कार 15 मिनट में फास्ट चार्जिंग हो जाती है, यह कार 300 कि.मी. तक चलेगी और इसकी ड्राइवींग रेन्ज 582 कि.मी. से 679 कि.मी. तक होगी। श्री गड़करी ने कहा भी है की आटो कम्पनीयां इलेक्ट्रीक व्हीकल्स के प्रोड्रक्शन को बढ़ायेंगे तभी इन कारों के दाम भविष्य में कम होंग...