SAMIKSHA- MAA KI BATEN B171

Author :- Prashantjk Sharma पुस्तक समीक्षा :- https://newstrack.com/opinion/swami-nikhilananda-sri-ramakrishna-book-maa-ki-batein-review-341050 https://skgnews24.blogspot.com/2022/10/blog-post_28.html?m=1 🌹"माँ की बातें"🌹 भगवान श्री रामकृष्ण देव की लीला -सहधर्मिणी श्री माँ सारदा देवी से वार्तालाप इस पुस्तक की महानता है। स्वामी अरूपानन्द, रामानन्द चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित स्वामी निखिलात्मानन्द द्वारा अनुवादित पुस्तक में माँश्रीसारदा देवी के जीवन की रूपरेखा को दर्शाया गया है। इस पुस्तक में माँ से जितने भी स्वामी जी गण व माननीय गणमान्य व्यक्तियों से जो भी वार्तालाप माँ से हुआ है । उन सभी बातों का उत्तर माँ ने बहुत ही सरलता से व्यवहारीक तर्कों से दिया है। इन बातों को व्यक्ति यदि अपने जीवन में उतार लें तो सुख शान्ति बड़े ही आसानी प्राप्त हो जाएगी। श्री रामानन्द चट्टोपाध्याय ने स्पष्ट कहा है की शास्त्रों में गृहस्थ की प्रशंसा है और संन्यासी की भी प्...