महाजनपद युग भाग-१७ B61

शूरसेन महाजनपद :- शूरसेन / सूरसेन / शौर सेनाई / शौरि महाजनपद के नाम से जाना जाता था । शूरसेन महाजनपद उत्तरी भारत का प्रसिद्ध जनपद था । जिसकी राजधानी मथुरा में थी , पहले इसे मधुरापुरी के नाम से जाना जाता था । राजा शत्रुघ्न के पुत्र " शूरसेन " के नाम पर शूरसेन महाजनपद का नाम रखा था । बाद में चंद्रवंशी यादवों ने यहाँ राज किया तब इसका नाम मथुरा रखा गया । इतिहासकारों का मत है कि लगभग एक सहस्त्र ईस्वी पूर्व से पांच सौ ईस्वी तक के युग को भारतीय इतिहास में जनपद व महाजनपद युग कहा जाता है । शूरसेन ने पुरानी मथुरा के स्थान पर नई नगरी बसाई थी । ।। जय श्री कृष्ण ।। - प्रशान्त जे के शर्मा @ Copyright